दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी, कनाडा के एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जांच जारी

इससे पहले सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई, जिसमें विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी, कनाडा के एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जांच जारी
दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी, कनाडा के एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जांच जारी
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिली है। धमकी के बाद विमान को कनाडा की ओर मोड़ दिया गया और वहां के इकालुइट एयरपोर्ट पर प्लेन को उतारा गया है। एयरपोर्ट पर विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एअरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली थी।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या एआई 127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया है। बयान में कहा गया, ‘‘निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एअर इंडिया ने यात्रा फिर से शुरू होने तक यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।’’


इससे पहले सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एअर इंडिया ने यह भी कहा कि उसके साथ-साथ अन्य स्थानीय एअरलाइन को हाल के दिनों में कई धमकियों का सामना करना पड़ा है।

एअरलाइन ने कहा, ‘‘हालांकि बाद में सभी धमकी झूठी निकलीं। एक जिम्मेदार एअरलाइन संचालक के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’’ एअरलाइन ने कहा कि वह ऐसी धमकियां देने वाले अपराधियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है ताकि यात्रियों को होने वाले व्यवधान और असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सके। एअर इंडिया ने यह भी कहा कि वह एअरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia