उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, त्यूणी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, 2 लोगों की मौत

शुक्रवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन सवार 2 लोगों की मौत हो गई और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में सीमांत त्यूणी तहसील से लगे शिलगांव खत के कथियान-डांगूठा मार्ग पर ऐठान के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन सवार 2 लोगों की मौत हो गई और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दोनों ऐठान निवासी थे, जिनकी पहचान जयेंद्र सिंह (48 वर्ष) और हुकम सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों रात को जब सेब बागान से वापस लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राजस्व पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

राजस्व निरीक्षक भीम दत्त जोशी ने कहा कि शुक्रवार देर रात जब ऐठान निवासी जयेंद्र सिंह, और हुकम सिंह जब सेब बागान से वापस लौट रहे थे, तभी देर रात उनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद शनिवार सुबह राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से दोनों के शवों को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल त्यूणी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia