दिल्ली के वसंत विहार में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे से 1 मजदूर का शव बरामद, 2 की तलाश अभी भी जारी

वसंत विहार में इमारत का निर्माण हो रहा है और बेसमेंट बनाने के लिए काफी खुदाई की गई है। इस गड्ढे के बगल से कुछ मजदूर टिन का अस्थायी घर बनाकर रह रहे थे। बारिश के कारण गड्ढे के किनारे की जमीन धंसी, मजदूरों का घर भी गड्ढे में समा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के वसंत विहार में कल निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव NDRF की टीम ने बाहर निकाल दिया है। अन्य दो मजदूरों के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल वसंत विहार में इमारत का निर्माण हो रहा है और बेसमेंट बनाने के लिए काफी खुदाई की गई है। इस गड्ढे के बगल से कुछ मजदूर टिन का अस्थायी घर बनाकर रह रहे थे। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की वजह से गुरुवार रात गड्ढे के किनारे की जमीन धंस गई और मजदूरों का घर भी गड्ढे में समा गया। मजदूर सो रहे थे और वो भी गड्ढे में समा गए। इमारत के किनारे दीवार बनाई जा रही थी और भूस्खलन के कारण यह दीवार भी गिर गई। भारी बारिश की वजह से गड्ढे में काफी पानी भर गया है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia