चुनाव परिणामों पर अशोक गहलोत बोले- चतुराई से जीती बीजेपी, जनता के सामने इस पार्टी को करना होगा बेनकाब

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई।पूरे देश में हालत गंभीर है और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ। ये सबको मालूम है।

फोटो  : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई।पूरे देश में हालत गंभीर है और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ। ये सबको मालूम है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी चतुराई से बोलते हैं। वह विपक्ष पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हैं लेकिन पूरा देश देख सकता है कि आज क्या हो रहा है, वे देख सकते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, I-T, ED, CBI के साथ क्या हो रहा है?। दुनिया देख सकती है कि देश में किस तरह से छापेमारी की जा रही है। सच्चाई को आम लोगों तक ले जाना होगा, तभी बीजेपी बेनकाब होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia