मोदी सरकार में बीजेपी सांसद का खुलासा, कहा- काम चलाने के लिए करनी पड़ती है चोरी, सैलरी से नहीं चलता खर्च
उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने भ्रष्टाचार को लेकर एक आयोजन के दौरान एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सांसद को 12 कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन वेतन वरिष्ठ प्राइमरी के अध्यापक से भी कम है तो चोरी तो करनी ही पड़ेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सहयोगी दलों के कारण बीजेपी परेशानी झेल रही है। दूसरी ओर बीजेपी सांसद ने अपने ही सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि नेताओं को वर्तमान व्यवस्था में कमी के चलते चोरी करनी पड़ती है।
खबरों के मुताबिक, बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने भ्रष्टाचार को लेकर एक आयोजन के दौरान अजीब खुलासा किया है। सांसदों और विधायकों की सैलरी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “सांसद को 12 कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन वेतन वरिष्ठ प्राइमरी के अध्यापक से भी कम है तो चोरी तो करनी ही पड़ेगी।”
उन्होंने मंत्रियों राजनेताओं के खर्च के बारे में आगे कहा कि वेतन से कोई सांसद मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता, उसके लिए धन इकठ्ठा करने के लिए अन्य उपाय करने पड़ते हैं।
खबरों के मुताबिक, बीजेपी सांसद ने यह जवाब सभागार में मौजूद एक नौजवान द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब में दिया था। इस मौके पर जिलाधिकारी राजशेखर और सदर विधानसभा सीट के विधायक दयाराम चौधरी भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान बीजेपी सांसद ने केजरीवाल सरकार द्वारा विधानसभा में भत्ते बढ़ाने की प्रशंसा भी की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Corruption
- Uttar Pradesh
- उत्तर प्रदेश
- सैलरी
- भ्रष्टाचार
- 2019 Loksabha Elections
- लोकसभा चुनाव2019
- बस्ती
- हरीश द्विवेदी
- Basti
- Harish Dwivedi