बिहार में टूटने के कगार पर बीजेपी-जेडीयू की दोस्ती, बीजेपी नेता बोले- सीएम की कुर्सी खाली करें नीतीश कुमार

बीजेपी नेता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम की कुर्सी काफी लंबे समय से संभाल रखी है। अब नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलता है, इसीलिए नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी बीजेपी के लिए खाली कर देनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच दोस्ती में खटास की खबरें अक्सर आती रहती है और दोनों ओर से आने वाले कई बयान इन कयासों को पुख्ता भी करते हैं कि एनडीए में टूट तय है। आज फिर एक बयान से से यह कयास लगने लगे हैं कि जेडीयू बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

बीजेपी नेता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम की कुर्सी काफी लंबे समय से संभाल रखी है। अब नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलता है, इसीलिए नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी बीजेपी के लिए खाली कर देनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अब नरेंद्र मोदी मॉडल चलेगा। नीतीश मॉडल अब बीते दिनों की बात हो गयी है। नीतीश कुमार को बिहार में राज करते 15 साल हो चुके हैं। उन्हें नये लीडरशिप के हाथों में बिहार सौंप देना चाहिये। जिससे कि बिहार का विकास हो सके।”


उनके इस बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू नेता निखिल मंडल ने कहा है कि सीएम के पद के कैंडिडेट तो नीतीश कुमार ही रहेंगे। वही विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा होंगे और किसी के कहने से कुछ नहीं होता है।

संजय पासवान के बयान पर जेडीयू के एक और नेता ने पलटवार किया है। जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि आपका ज्ञान सुना लेकिन आश्चर्य इस बात का हुआ कि 2015 में आपका यह ज्ञान कहां था? आपने बिल्कुल सही कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी मॉडल चलेगा। बेशक चलेगा लेकिन एक बार यह तो विचार कर लीजिए कि 2015 में क्या हुआ था?


बता दें कि जेडीयू पहले ही साफ कर चुकी है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। जेडीयू के मुताबिक सीएम पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM