'हिमाचल चुनाव से पहले BJP सरकार ने खोले थे 590 हेल्थ सेंटर, निकला झोल, चपरासी चलाते मिले'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान इन संस्थानों को खोलने के बावजूद राज्य के लोगों ने चुनाव में आपको नकार दिया। हम यहां व्यवस्था बदलने आए हैं। हम ये संस्थान खोलेंगे लेकिन पहले स्टाफ की भर्ती की जाएगी और फिर संस्थान खोले जाएंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी की जयराम ठाकुर सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में कोई कार्यालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोला और चुनाव के समय उन्होंने 590 संस्थान खोल दिए। हमने 5 विधायकों की कमेटी बनाई और पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपरासी चला रहे थे।

दरअसल इससे पहले आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी डेलीगेशन ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर पिछली सरकार के फैसलों को गैर अधिसूचित करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो संस्थाएं कभी काम कर रही थीं, उन्हें डीनोटिफाई किया जा रहा है। हमने राज्यपाल और पीएम मोदी से स्थिति की समीक्षा करने का अनुरोध किया है और कानूनी विकल्पों की भी जांच कर रहे हैं।


इसी पर पलटवार करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने ऐसे संस्थानों की सच्चाई उजागर कर दी। उन्होंने कहा कि करीब 25-30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो चपरासी तक नहीं हैं। कोई भर्ती नहीं हुई। इन संस्थानों को चलाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश पर पहले से ही 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्हें खोलने से पहले आपको 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करना चाहिए था।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान इन संस्थानों को खोलने के बावजूद राज्य के लोगों ने चुनाव में आपको नकार दिया। हम यहां व्यवस्था बदलने आए हैं। हम ये संस्थान खोलेंगे लेकिन पहले स्टाफ की भर्ती की जाएगी और फिर संस्थान खोले जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia