बीजेपी सरकार बनाने में विफल रहने पर विधायकों को ही खरीद लेती है: तेजस्वी यादव

नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 2016 में की गयी नोटबंदी का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इसकी बरसी पर, इस कदम से अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने इस कदम को ‘दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला’ बताया।

तेजस्वी यादव बोले- बीजेपी सरकार बनाने में विफल रहने पर विधायकों को ही खरीद लेती है
तेजस्वी यादव बोले- बीजेपी सरकार बनाने में विफल रहने पर विधायकों को ही खरीद लेती है
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को झारखंड चुनाव के लिए चतरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और आरोप लगाया कि जहां वह सरकार नहीं बना सकती, वहां वह विधायकों को ही खरीद लेती है। उसने बिहार में ऐसा ही किया। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी सत्ता में आने के लिए मुख्यमंत्री को ही ‘अपने साथ’ ले गई।

आरजेडी नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिला लेने का जिक्र करते हुए दावा किया, ‘‘बीजेपी जिन राज्यों में सरकार नहीं बना सकती, वहां वह विधायकों को ही खरीद लेती है। बिहार में जब वह सरकार गिराने में विफल हो गयी तब उसने मुख्यमंत्री को ही अपने साथ कर लिया।’’


नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 2016 में की गयी नोटबंदी का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इसकी बरसी पर, इस कदम से अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने इस कदम को ‘दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला’ बताया।

आरजेडी नेता ने बीजेपी पर देश में विभाजन पैदा करने के लिए नफरत के बीज बोने और लोकतंत्र एवं देश के संविधान को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia