बिहार: रैली के बाद शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी नेता, परिजनों ने कहा- ये शहीद का अपमान
शहीद पिंटू सिंह के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी नेताओं को परिवार वाले जमकर फटकार लगाई है। परिजनों ने कहा कि मंत्री विजय सिन्हा से कहा कि अब कुछ नहीं होने वाला है, आपने आने में बहुत देर की। ये शहीद की बेइज्जती करने जैसा है।
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जब पटना एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां सरकार की तरफ से कोई नेता या मंत्री उपस्थित नहीं था। इस घटना को लेकर नीतीश सरकार की जमकर आलोचना हुई। चौरतफा निंदा के बाद हालत यह हुआ है कि जेडीयू और बीजेपी के नेता रविवार की देर रात आनन-फानन में शहीद पिंटू सिंह के घर पहुंचे। लेकिन नाराज शहीद के परिजन ने कहा कि बीजेपी जिस कार्यक्रम को कर रही थी, उसे रद्द किया जा सकता था। पिंटू सिंह के परिवार वालों ने मंत्री विजय सिन्हा से कहा कि आप काफी देर से श्रद्धांजलि देने आए हैं, ऐसे नहीं होता। यह शहीद का अपमान है। बता दें कि पटना में पीएम मोदी की रैली खत्म होने के बाद बीजेपी नेता शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
बता दें कि 1 मार्च को हंदवाड़ा में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह शहीद हो गए थे। पिंटू बेगूसराय के ध्यान चक्की गांव के रहने वाले थे। जब पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर रविवार सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया, तो यहां सत्तारूढ़ बीजेपी और जेडीयू से कोई भी नेता मौजूद नहीं था। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी से शिवानंद तिवारी जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसके बाद अंतिम संस्कार में भी बीजेपी और जेडीयू के नेता नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर नीतीश सरकार की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हुई।
इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर मोदी सरकार पर शहादत को भुनाने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने कहा है कि जब एक तरफ शहीद का शव रखा हुआ था, एनडीए की पटना में आयोजित रैली से ठीक पहले वाली शाम ‘गरमा गरम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- JDU
- बीजेपी
- Nitish government
- नीतीश कुमार
- जेडीयू
- जम्मू-कश्मीर
- पीएम मोदी की रैली
- Jammu and Kashmir
- हंदवाड़ा मुठभेड़
- Handwada
- पिंटू सिंह
- विजय सिन्हा
- Vijay Sinha