बिहार: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला क्षत विक्षत शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से हथियारबंद बदमाश उनके कमरे में घुसे और उन्हें संभलने का मौका दिए बिना ही ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर सामने आ रही है। उनका क्षत- विक्षत शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार में अफजला पंचायत स्थित घर के अंदर ही मिला है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस घटना की पुष्टि की है. वह खुद दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि मुकेश सहनी बिहार की प्रमुख VIP पार्टी के अध्यक्ष हैं।
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से हथियारबंद बदमाश उनके कमरे में घुसे और उन्हें संभलने का मौका दिए बिना ही ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia