बिहार: विपक्षी एकता की बैठक की तारीख टली, विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक अब 23 जून को पटना में होगी

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को बिहार के सीएम नीतीश कुमार एकजुट कर रहे हैं। सबको एक मंच पर लाकर 12 जून को पटना में बैठक करने वाले थे लेकिन इस मीटिंग के टलने के आसार हैं। अब 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता पर चर्चा के लिए बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक जो 12 जून को होने वाली थी, अब 23 जून को होने की संभावना है। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं, ने 12 जून को पटना में पहली बैठक बुलाई थी।

नीतीश कुमारअप्रैल और मई में पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल चुके थे।

कांग्रेस नेताओं के अलावा, जनता दल-युनाइटेड के नेता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा से भी मुलाकात की है। नेता डी. राजा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के प्रयास में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia