बिहारः छात्र नेता कन्हैया कुमार पर बेगूसराय में जानलेवा हमला, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर बिहार के बेगुसराय में हमला हुआ है। बेगुसराय के भगवानपुर से लौटने के दौरान दहिया गांव के पास कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर कुछ अराजकतत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया है। हमले में वे बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि, हमले में उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। घटना से कन्हैया कुमार के समर्थकों में काफी आक्रोश है और उन्होंने बजरंग दल के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बेगूसराय के बीहट में ही कन्हैया कुमार का घर है।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। इसी दौरान वह मंगलवार की शाम को अपने साथियों के साथ बेगूसराय के भगवानपुर स्थित मंसूरचक में एक सभा में भाग लेने गए थे। बताया जा रहा है कि भगवानपुर के दहिया गांव से जब उनका काफिला गुजर रहा था, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें कन्हैया के साथ मौजूद कुछ लोग घायल हुए हैं। इस दौरान कन्हैया के काफिले में शामिल छह गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस दौरान कन्हैया कुमार के साथ भगवानपुर के प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार भी साथ में थे। इस मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
हमले में कन्हैया कुमार के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए छात्र नेता उमर खालिद ने ट्वीट किया है। उन्होंने बताया है कि जानलेवा हमले में कन्हैया सुरक्षित हैं, लेकिन उनके साथ के कुछ लोगों को चोटें आयी हैं। उमर खालिद ने लिखा है कि बिहार के दहिया गांव में बजरंग दल के लोगों ने कन्हैया की कार पर हमला किया।
बता दें कि एक दिन पहले ही कन्हैया कुमार पर पटना एम्स के डॉक्टरों से बदसलूकी के आरोप में राजधानी के फुलवारी शरीफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। कन्हैया वहां अपने साथी और एआईएसएफ के नेता सुशील कुमार को देखने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों और एम्स के गार्डों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद बताया जाता है कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों से भी कन्हैया के समर्थकों की झड़प हो गई।
खबरों के अनुसार कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से बेगूसराय से प्रत्याशी हो सकते हैं। इस संबंध में सीपीआई की राज्य ईकाई ने पहले ही ऐलान कर दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Begusarai
- Kanhaiya Kumar
- कन्हैया कुमार
- बेगूसराय
- Former JNUSU President
- Attack on Convoy
- पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष
- काफिले पर हमला