वीडियो: जगन्नाथ मिश्र की अंत्येष्टि में बिहार पुलिस की फजीहत, गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नहीं चली गोली, नीतीश भी थे मौजूद

बिहार के पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र के पैतृक गांव में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हालांकि, इस दौरान पुलिस की 22 राइफल फेल कर गईं और एक भी गोली नहीं चली। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार औरप उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी खुद मौजूद थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। बुधवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक साथ बिहार पुलिस की 22 राइफल फेल कर गईं, यह घटना उस समय हुई जब बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था। खास बात ये रही कि पुलिस की ये बेईज्जती मुख्यमंती नीतीश कुमार के सामने ही हुई।

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ जगन्‍नाथ मिश्रा का निधन सोमवार को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में हो गया था। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया। बलुआ में डॉ जगन्‍नाथ मिश्रा का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया गया। जगरन्नाथ मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 22 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। लेकिन उस समय बिहार पुलिस की स्थिति हास्‍यास्‍पद हो गयी, जब एक भी बंदूक से गोली नहीं चली। सभी बंदूकें एक साथ धोखा दे दीं।


जवानों की जब पहली बार गोली नहीं चली तो जवानों ने अपनी बंदूकों और गोलियां की जांच की और दोबारा फायर किया तो भी गोली नहीं चली। इसके बाद बिना फायर किए ही मिश्रा का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार औरप उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी खुद मौजूद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Aug 2019, 6:57 PM