‘सुशासन बाबू’ की पुलिस को चकमा देकर फुर्र हुए बाहुबली विधायक अनंत, एके-47 मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
विधायक अनंत सिंह के फरार होने पर पटना पुलिस ने कहा कि हमने अनंत सिंह की पत्नी से बातचीत की। उनकी पत्नी ने अनंत सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी अब हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह फरार हो गए हैं। एके-47 बरामदगी के मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पटना में पुलिस उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर पिछले दरवाजे से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी छोटन को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि छोटन पर हत्या के 22 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के फरार होने पर कहा, “हमने अनंत सिंह की पत्नी से बातचीत की। उनकी पत्नी ने अनंत सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी अब हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।”
गौरतलब है कि मोकामा में बाहुबली विधघायक अनंत सिंह के घर से पुलिस ने एके-47 बरामद किया था। शुक्रवार को पुलिस ने अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके घर पर छापेमारी की थी। इसी दौरान एके-47 बरामद किया गया था। शनिवार को विधायक के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज गया था। इसी मामले में पटना में पुलिस शनिवार रात को अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि पटना में विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास में घुसने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस विधायक के घर के अंदर दाखिल हुई, लेकिन तब तक विधायक घर के पिछले दरवाजे से फरार हो चुके थे। अब पुलिस बाहुबली विधायक को जल्द गिरफ्तार करने और उनकी पत्नी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कह रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Bihar Police
- पटना पुलिस
- विधायक अनंत सिंह
- निर्दलीय विधायक अनंत सिंह
- विधायक के घर से एके-47 बरामद
- MLA Anant Singh
- MLA Anant Singh Flee
- Patna Police