बिहार: पटना में सुरंग निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, लोको पिकअप मशीन का ब्रेक फेल, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

हादसा इतना भीषण था कि दोनों मजदूरों के शव कई टुकड़ों में कट गए। पटना यूनिवर्सिटी के पास जमीन से लगभग 60 फीट नीचे यह टनल निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और इंजीनियरों में अफरा-तफरी मच गई।

फोटो: pti
फोटो: pti
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लोको पिकअप मशीन मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मजदूरों के शव कई टुकड़ों में कट गए। पटना यूनिवर्सिटी के पास जमीन से लगभग 60 फीट नीचे यह टनल निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और इंजीनियरों में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि टनल में हादसे के वक्त करीब 25 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया और वह तेज गति से काम कर रहे मजदूरों की तरफ बढ़ते चलता गया। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किया। प्रशासन द्वारा अब तक कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है।


इस हादसे के बाद मजदूरों में गुस्सा फूट पड़ा। मजदूरों ने मेट्रो के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। वही पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी मोड़ के पास निर्माणाधीन पटना मेट्रो सुरंग में सोमवार रात 10 बजे बड़ा हादसा हुआ। पटना मेट्रो हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि छह लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia