बिहार में दूसरे दौर का महामुकाबला आज, 94 सीटों पर 2.86 करोड़ वोटर करेंगे 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण को काफी अहम यहां तक कि महामुकाबला कहा जा रहा है। इसमें 94 सीटों पर मतदान होगा जिसमें 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा वोटर 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

नवजीवन
नवजीवन

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे दौर का मतदान आज (मंगलवार 3 नवंबर को) होने वाला है। इसमें कुल 94 सीटों पर बिहार के वोटर अपना विधायक चुनेंगे। इससे पहले 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान हो चुका है। इस तरह आज के मतदान के साथ ही बिहार की कुल 243 सीटों में से 165 सीटों का फैसला हो जाएगा। इस दौर में कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 86 लाख11,164 मतदाता करेंगे।

बिहार के 17 जिलों में फैली इन 94 सीटों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सोमवार शाम से ही सुरक्षाबलों एवं मतदानकर्मियों की टीमों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौर में महागठबंधन और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, नीतीश सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव और राणा रणधीर जैसे उम्मीदवार भी शामिल हैं।

इस दौर के 2.86 करोड़ मतदाताँ में 1.5 करोड़ से ज्यादा पुरुष, 1.35 करोड़ से ज्यादा महिलाएं और 980 अन्य वोटर हैं। इसके अलावा 60 हजार से ज्यादा सर्विस मतदाता भी हैं। दूसरे दौर में कुल 1463 उम्मीदवारों में 146 महिला और एक थर्ड जेंडर का उम्मीदवार भी मैदान में है। सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज सीट पर और सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली (सुरक्षित) सीट पर हैं। एक और रोचक बात है कि इस दौर में 40 सीटों पर एक से अधिक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।


सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 41 हजार से ज्यादा बूथ हैं जिनमें से 8694 को संवेदनशील माना गया है। इनमें से कई बूथों पर वोटिंग का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा। इस दौर में 8 सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। इनमें दरभंगा का कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज तथा वैशाली का राघोपुर एवं खगड़िया का अलौली (सु) व बेलदौर निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। बाकी सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

इस दौर में 94 सीटों पर जेडीयू के 43, बीजेपी के 46, कांग्रेस के 24, आरजेडी के 46, एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 35, सीपीआई और सीपीएम के 4-4, बीएसपी के 33 और एनसीपी के 29 उम्मीदवार मैदान में हैं।

वर्तमान में इन 94 सीटों में से आरजेडी का 31, बीजेपी का 22, एलडेपी का 2, जेडीयू का 30 और कांग्रेस का 7 सीटों पर कब्जा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia