बिहार चुनाव: कांग्रेस नेता उदित राज ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी का वोट शेयर 5% गिरा तो सीटें कैसे बढ़ीं?

उदित राज ने ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? आरजेडी का वोट शेयर 5% बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। बीजेपी का वोट बैंक कम है, ज़्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाके में ज्यादा एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेटिंग हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी का बिहार में वोट शेयर 5 प्रतिशत गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी?

उदित राज ने ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? आरजेडी का वोट शेयर 5% बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। बीजेपी का वोट बैंक कम है, ज़्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाके में ज्यादा एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेटिंग हुई।


इस पूरे मामले पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास का कहना है कि मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मांग किए जाने पर मतगणना से जुड़े दस्तावेज और वीडियो फुटेज इत्यादि उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत मिला है। विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं। बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्‍त हुई हैं। भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia