बिहार सुर्खियों में तभी आता है जब वहां कोई पुल गिरता है, राज्य को उसके हक से किया जा रहा वंचित: शिवसेना यूबीटी

शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा बिहार सुर्खियों में तभी आता है जब वहां कोई पुल गिरता है। बिहार को उन सुर्खियों में आना है जहां प्रगति और उन्नति के रास्ते पर चलें। उनको उससे वंचित किया जा रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि बिहार के लिए और बिहार की जनता के लिए बिहार की सरकार भी इसका मुद्दा बनाएगी. विशेष राज्य के दर्जे की बात बिहार के साथ की गई थी। साथ ही साथ जब-जब पीएम मोदी ने वहां प्रचार किया है 1 लाख 20 हजार करोड़ के पैकेज की बात की थी, वो आज तक बिहार को नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार सुर्खियों में तभी आता है जब वहां कोई पुल गिरता है। बिहार को उन सुर्खियों में आना है जहां प्रगति और उन्नति के रास्ते पर चलें। उनको उससे वंचित किया जा रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि उनके 2 गठबंधन के साथी इस पर किसी तरह का संज्ञान लेकर इसका विरोध करेंगे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia