बिहार उपचुनाव: मोकामा और गोपालगंज सीट पर नतीजे घोषित, जानें किस पार्टी ने कहां से मारी बाजी?
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कांटे का रहा। मतगणना के किसी चक्र में कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के उम्मीदवार आगे दिखे। लेकिन अंतिम चक्र मतगणना की समाप्ति के बाद बीजेपी की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 2183 मतों के अंतर से हरा दिया।
बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नीलम देवी ने जीत हासिल की है। वहीं, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी 1,794 वोटों से जीत गई हैं।
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कांटे का रहा। मतगणना के किसी चक्र में कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के उम्मीदवार आगे दिखे। लेकिन अंतिम चक्र मतगणना की समाप्ति के बाद बीजेपी की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 2183 मतों के अंतर से हरा दिया।
दोनों सीटों पर हुए इस उपचुनाव में आरजेडी और बीजेपी ने अपनी-अपनी सीटों को बरकरार रखा है। वर्ष 2020 में हुए चुनाव में गोपालगंज से बीजेपी के सुभाष सिंह और मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह निर्वाचित हुए थे, लेकिन इस वर्ष सुभाष सिंह की असमय मृत्यु होने और अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने की वजह से सीट रिक्त हो गई, जिसके कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराया गया। कुसुम देवी स्व. सुभाष सिंह की और श्रीमती नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia