बिहारः नीतीश के 'नाइट कर्फ्यू' पर बीजेपी अध्यक्ष ने ही उठाए सवाल, पूछा- इससे कैसे रुकेगा कोरोना
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर कोरोना के प्रसार को वाकई रोकना है, तो हमें हर हाल में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक बंदी करनी होगी। इस दौरान लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने से बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।
बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार कम करने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू पर अब नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी ने ही सवाल उठा दिए हैं। खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा, यह समझने में मैं असमर्थ हूं। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसुबक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आज बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं, फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा।"
उन्होंने आगे लिखा, "अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है, तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना प्रसार रोकने की महाराष्ट्र में सर्वोत्तम स्थिति यही रहती कि 4 दिन रोजगार और 3 दिन की बंदी। बिहार में अभी इसकी जरूरत नहीं है, पर अगर हम सप्ताह में 2 दिन कड़ाई से कर्फ्यू नहीं लगा पाए तो हमारी स्थिति भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसी हो सकती है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम संवाददाता सम्मेलन करते हुए सोमवार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। साथ ही कोरोना को रोकने के अन्य उपायों के तहत उन्होंने ऐलान किया कि सभी दुकानें अब शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगी। सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia