बिहार: पटना में गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, 11 बचाए गए, अभी भी 6 लापता

गंगा दशहरा के अवसर पर दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई श्रद्धालु स्नान के लिए नावों से नदी की दूसरी ओर गए थे। उन्हीं में से एक नाव नदी के बीच में पलट गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में गंगा दशहरा पर गंगा नदी में हादसा हुआ है। पटना के बाहरी इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार 6 लोग लापता हैं। बाढ़ के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) शुभम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही परिवार के 17 सदस्य गंगा नदी पार करने के लिए नाव पर सवार हुए थे।

कुमार ने बताया, "नाव नदी के बीच में पलट गई। स्थानीय नाविकों ने 11 लोगों को बचा लिया, लेकिन छह लोग अब भी लापता हैं। यह दुर्घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर हुई।"

उन्होंने बताया कि पीड़ित नालंदा जिले के मालती गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिला प्रशासन ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को दे दी है। लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान जारी है।

गंगा दशहरा के अवसर पर दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई श्रद्धालु स्नान के लिए नावों से नदी की दूसरी ओर गए थे। उन्हीं में से एक नाव नदी के बीच में पलट गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jun 2024, 3:14 PM