बिहार: जनविश्वास रैली में जा रही बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

बस में सवार लोग पटना में रविवार को आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस में दर्जनों लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर के नरियार नवादा में एक यात्री बस में भीषण आग लग गई। बस में सवार लोग जनविश्वास रैली शामिल होने के लिए पटना जा रहा थे। आग ने पूरी तरह बस को अपनी चपटे में ले लिया। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।

बस में सवार लोग पटना में रविवार को आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस में दर्जनों लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी। जैसै ही बस में आग लगी ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया। यात्री जल्दी से बस से नीचे उतर गए।

जनविश्वास यात्रा के दौरान राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। रैली में महागठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia