बिहार: नालंदा में मोबाइल चोरी के आरोपी की लोगों ने की पिटाई, थूक चाटने के लिए किया मजबूर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में इस घटना के सामने आने और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपी अभी भी फरार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के नालंदा जिले के सिरनामा गांव में मोबाइल चोरी के आरोपी की पहले तो कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की। उसके बाद लोगों ने ऐसी सजा दी जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगें। पिटाई करने के बाद लोगों ने आरोपी को थूक चाटने की सजा दी और उसे ऐसा करने के लिए मबूर किया।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में इस घटना के सामने आने और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि बाकी के आरोपी अभी भी फरार हैं।

घटना की सूचना देते हुए यहां के एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia