बिहारः मुजफ्फरपुर के बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग में झुलसकर 5 मजदूरों की मौत, 3 अभी भी लापता
मुजफ्फरपुर में एक बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 5 मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई है। हादसे के बाद अभी भी 3 मजदूर लापता हैं। घटना में 8 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 5 मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई है, वहीं तीन मजदूर अभी भी लापता हैं। हादसे में 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला प्रशासन ने हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
घटना की सूचना पर डीएम समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में मुजफ्फरपुर के डीएम ने बताया कि हादसे के बाद प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री से तीन शव बरामद किये हैं, जबकि अभी भी 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। डीएम ने कहा कि घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम जख्मी मजदूरों पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री में अब भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है।
घटना जिले के बोचहां थाना के एतवारपुर के चकनूरन इलाके में स्थित एक बेकरी की है। आग इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री में मौजूद मजदूर आग की चपेट में आ गए। आग ने फैक्ट्री में रखे कई सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिनमें एक साथ विस्फोट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। आग लगने से मची अफरातफरी के बीच लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia