श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा अपडेट, जंगल में मिली हड्डियों का DNA पिता से हुआ मैच, मर्डर की हुई पुष्टि
फोरेंसिक जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने ही श्रद्धा को मारा है। इसका सबूत जंगल से बरामद हुईं कुछ हड्डियों और टाइल्स के बीच में मिले खून के धब्बे हैं। हालांकि पूरी रिपोर्ट देने में कुछ दिन का समय लगेगा।
श्रद्धा हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, फोरेंसिक जांच में श्रद्धा की हत्या की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक लैब ने ब्लड क्लॉट और जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल से मैच किया है। फोरेंसिक जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने ही श्रद्धा को मारा है। इसका सबूत जंगल से बरामद हुईं कुछ हड्डियों और टाइल्स के बीच में मिले खून के धब्बे हैं। हालांकि पूरी रिपोर्ट देने में कुछ दिन का समय लगेगा।
वहीं आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब पूनावाला को पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पुलिस कोर्ट में आरोपी पूनावाला की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि श्रद्धा और आफताब 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे। वह 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था। आफताब पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंकने से पहले कई दिनों तक फ्रिज में रखा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia