उत्तराखंड उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका, बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर जीते कांग्रेस उम्मीदवार
मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को हराया। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट भी कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी के राजेंद्र भंडारी चुनाव हार गए।
उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की मंगलौर और बद्रीनाथ दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें, मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को हराया। खबरों की मानें तो कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन 449 वोटो से जीते हैं।
वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट भी कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी के राजेंद्र भंडारी चुनाव हार गए। बद्रीनाथ सीट इससे पहले भी कांग्रेस के ही खाते में थी। लेकिन राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिस वजह से यह सीट खाली हुई थी। उप चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को बद्रीनाथ सीट पर मात दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia