BJP में बड़ा उलटफेर, संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी, शिवराज चौहान की छुट्टी, चुनाव समिति से भी हुए बाहर
बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों की नई लिस्ट के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ये लिस्ट कई राज्यों में होने वाले चुनाव और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए तैयार की गई है।
बीजेपी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया गया है। दोनों नेताओं की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से भी छुट्टी कर दी गई है। इन दोनों के साथ ही केंद्र और बिहार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को भी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से बाहर कर दिया गया है।
बीजेपी संसदीय बोर्ड के नए सदस्य
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन करते हुए इनके नए सदस्यों के नाम की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते जेपी नड्डा 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बी एस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया को सदस्य के तौर पर संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के सचिव के तौर पर इसमें शामिल किए गए हैं।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति में होंगे 15 सदस्य
संसदीय बोर्ड के साथ ही नड्डा ने चुनावों में टिकट बंटवारे पर मुहर लगाने वाली केंद्रीय चुनाव समिति का भी पुनर्गठन कर दिया है। पार्टी की 15 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति में भी नड्डा अध्यक्ष के तौर पर रहेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सबार्नंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडणवीस, ओम माथुर और वनथी श्रीनिवासन (पदेन) को इसमें सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष चुनाव समिति में भी सचिव के तौर पर शामिल किए गए हैं।
कई राज्यों के साथ लोकसभा के चुनाव पर नजर
बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों की नई लिस्ट के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ये लिस्ट कई राज्यों में होने वाले चुनाव और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए तैयार की गई। हाल ही में महाराष्ट्र में बनी शिवसेना के शिंदे गुट और बीजेपी की सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं। ऐसे में महाराष्ट्र से पार्टी के सबसे बड़े चेहरे नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से हटाकर देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ाया गया है। इसी तरह बीएस येदियुरप्पा को केंद्र में लाकर बीजेपी ने 2023 के कर्नाटक चुनाव से पहले राज्य में संतुलन साधने की कोशिश की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia