राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरी, कई घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं। खबरों के अनुसार, ये रेल हादसा 3.27 बजे हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के पाली में एक रेल हादसे की खबर है। सोमवार सुबह बांद्रा जोधुपर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे राजकियावास और बोमाद्रा सेक्शन के बीच हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कप्तान शशि किरण ने कहा कि कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।


हेल्पलाइन नंबर किए जारी

ट्रेन हादसे का पता लगते रेलवे द्वारा यात्रियों को डिब्बों से निकालने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री के ​परिजन रेल हादसे की खबर जानकर पैनिक न हो। वह अपने परिजनों की जानकारी लें सकें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 

जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर
0291- 2654979(1072) 
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324

इसलके अलावा यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।

वहीं ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना के 15-20 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस आ गई। यात्री ने कहा, “”मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia