Budget 2022: क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर बड़ा फैसला, वर्चुअल करेंसी से कमाई पर लगेगा इतना प्रतिशत टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर 30 फीसदी का टैक्स सरकार द्वारा लिया जाएगा।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2022 को पेश कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर 30 फीसदी का टैक्स सरकार द्वारा लिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने का भी ऐलान हो गया है। बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में जोखिम वाले निवेश की जगह नए सुरक्षित निवेश का विकल्प पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा। वित्त मंत्री ने कहा, 'ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी, आरबीआई 2022-23 से इसे जारी करेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia