लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से बिहार जाने वाले 5 लोगों की मौत, 30 घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक निजी बस पलट गई। बस के पलटने से इसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ये तेज रफ्तार वॉल्वो और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से बिहार जाने वाले 5 लोगों की मौत, 30 घायल

खबरों के मुताबिक, ये वॉल्वो बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी, उस वक्त सुबह उन्नाव में ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वॉल्वो बस पलट गई। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। चारों ओर लोगों की चीख-पुकार होने लगी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। यूपीडा कर्मियों, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से बिहार जाने वाले 5 लोगों की मौत, 30 घायल

एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि हादसे में जख्मी लोगों का उपचार कराया जा रहा है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। वहीं राहत बचाव का कार्य जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 May 2019, 9:42 AM