लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से बिहार जाने वाले 5 लोगों की मौत, 30 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक निजी बस पलट गई। बस के पलटने से इसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ये तेज रफ्तार वॉल्वो और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, ये वॉल्वो बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी, उस वक्त सुबह उन्नाव में ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वॉल्वो बस पलट गई। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। चारों ओर लोगों की चीख-पुकार होने लगी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। यूपीडा कर्मियों, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया।
एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि हादसे में जख्मी लोगों का उपचार कराया जा रहा है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। वहीं राहत बचाव का कार्य जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Uttar Pradesh
- उत्तर प्रदेश
- Unnao
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे
- उन्नाव
- Road Accident
- सड़क हादसा
- Lucknow Agra Expressway Accident