राजस्थान में बड़ा हादसा, चंबल नदी में डूबे 17 श्रद्धालु, 2 की मौत 6 लापता, 9 को बाहर निकाला गया
ये श्रद्धालु मध्य प्रदेश से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामला करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके के रोधई घाट क्षेत्र का है।
राजस्थान के करौली में चंबल नदी पर बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक चंबल नदी पार करते समय 8 श्रद्धालु डूब गए है। फिलहाल दो लोगों का शव मिल गया है, जबकि 6 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
खबरों की मानें तो ये श्रद्धालु मध्य प्रदेश से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामला करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके के रोधई घाट क्षेत्र का है। अब तक 2 शव निकाले जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक नाव के जरिए 17 लोग नदी पार कर रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia