छत्तीसगढ़ के बस्तर में खदान धंसने से बड़ा हादसा, अब तक 7 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिले के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छुई में खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से अब तक 7 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर कहोराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिले के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
CSP विकास कुमार ने बताया, "यहां पर लोग काम कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। 7 में मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। हम अभी सटीक आंकड़ा नहीं बता सकते।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia