भारत जोड़ो यात्रा के 2 साल पूरे, राहुल गांधी बोले- आज भी हमारा वही मिशन, प्रेम की आवाज देश के हर कोने में सुनी जाए

राहुल गाधी ने कहा कि यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्रेम करने वाले लोग हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मार्च करते राहुल गांधी और विभिन्न धर्मों के लोग
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मार्च करते राहुल गांधी और विभिन्न धर्मों के लोग
user

नवजीवन डेस्क

भारत जोड़ो यात्रा के आज दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा का वीडियो साझा करते हुए दिल को छू लेने वाली बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हमारा मिशन वही है, यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज़, प्रेम की आवाज़ हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनी जाए।

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती सिखाई। जयकारे लगाती भीड़ और नारों के बीच, मैंने शोर को अनदेखा करके अपने बगल वाले व्यक्ति पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की शक्ति का पता लगाया - सच में सुनने की।"

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "उन 145 दिनों में, और उसके बाद के दो सालों में, मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए हज़ारों भारतीयों को सुना है। हर आवाज़ में ज्ञान है, मुझे कुछ नया सिखाया है, और हर आवाज़ ने हमारी प्यारी भारत माता का प्रतिनिधित्व किया है।"

राहुल गाधी ने कहा कि यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्रेम करने वाले लोग हैं। जब मैंने यह यात्रा शुरू की थी, तो मैंने कहा था कि प्रेम घृणा को जीत लेगा और आशा भय को हरा देगी, आज हमारा मिशन वही है - यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज़, प्रेम की आवाज़ हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनी जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia