भारत सरकार से भी अमीर रहे निजाम की आखिरी संतान का निधन, हैदराबाद में ही किया गया सुपुर्दे खाक
हैदराबाद के आखिरी निजाम उस्मान अली खान की अंतिम जीवित बेटी साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने पुरानी हवेली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांसें लीं। परिवार के तमाम सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
हैदराबाद रियासत के अंतिम शासक, निजाम मीर उस्मान अली खान की अंतिम जीवित पुत्री साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह 93 साल की थीं। उन्होंने मंगलवार सुबह पुरानी हवेली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्हें हैदराबाद के पुराने शहर के दरगाह हजरत याहिया पाशा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम संस्कार में निजाम के परिवार के कई सदस्य शामिल हुए।
निजाम के पोते और निजाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब नजफ अली खान ने बताया कि “साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम साहिबा का निधन परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। वह हैदराबादी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का प्रतीक थीं।" बशीरुन्निसां बेगम का विवाह नवाब काजिम यार जंग से हुआ था, जिन्हें अली पाशा के नाम से जाना जाता था। उनका 1998 में निधन हो चुका है। उनके परिवार में उनकी इकलौती बेटी रशीदुन्निसां हैं।
अपने समय में दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत माने जाने वाले निजाम मीर उस्मान अली खान का साल 1967 में निधन हुआ था। हैदराबाद के आखिरी निजाम उस्मान अली खान को अपने समय का सबसे अमीर भारतीय माना जाता है। टाइम और फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं ने उन्हें यह खिताब दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1940 के दशक में उस्माीन अली खान की कुल संपत्ति करीब 2.36 अरब डॉलर थी। आजादी के बाद भारत का कुल रेवन्यू महज एक अरब डॉलर था, जबकि उस समय निजाम के पास 2 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति थी। उस वक्त यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था का करीब 2 फीसदी थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia