देश भर में आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी, पहले दिन करीब 19 हजार करोड़ के काम रुके, ग्राहक प्रभावित

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि हड़ताल के पहले 20.4 लाख चेक का क्लियरेंस अटक गया। ऐसे में 18,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग काम प्रभावित हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी है। देश भर के सरकारी बैंकों के करीब 9 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। हड़ताल का सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर असर पर पड़ रहा है। साथ ही ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहले दिन यानी गुरुवार को हड़ताल की वजह से करीब 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज के प्रभावित होने का अनुमान है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि हड़ताल के पहले 20.4 लाख चेक का क्लियरेंस अटक गया। ऐसे में 18,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग काम प्रभावित हुए।

बैंक कर्मियों के 9 संघों ने हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। एसबीआई, पीएनबी जैसे बैंकों के ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम में परेशानियां हो रही हैं। हालांकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत सभी प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज हो रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia