वीडियो: बांग्लादेश से दुबई जा रहे विमान के अपहरण की कोशिश नाकाम, कमांडो ने हथियारबंद अपहर्ता को गोली मारी
बांग्लादेश में एक विमान को हाईजैक करने की कोशिश किए जाने की खबर है। विमान को चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है। इसके बाद इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया। कमांडो कार्रवाई में हथियारबंद अपहर्ता को गोली मार दी गई।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से दुबई के लिए उड़ाने भरने वाले एक विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई। हाईजैक की कोशिश की खबर मिलते ही विमान की चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद कमांडो ने मोर्चा संभाला और हथियारबंद अपहर्ता को गोली मार दी गई।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक बंदूकधारी और चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं। लेकिन सभी यात्रियों को विमान से निकाल लिया गया है। अगवा किया गया विमान BG-147 बताया जा रहा। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने विमान को चारों तरफ से घेर रखा है। इस बीच खबर है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान बांग्लादेश एयरलांइस का है। हालांकि इसमें कुल कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Feb 2019, 8:23 PM