बहराइच हिंसा: प्रियंका गांधी ने सीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की, कहा- प्रशासन का निष्क्रिय होना दुर्भाग्यपूर्ण
बहराइच के महाराजगंज इलाके में रविवार को प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान लाउडस्पीकर से संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।”
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।” उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित ‘एक्शन’ लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो”
बहराइच में मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। विवाद लाउडस्पीकर से संगीत बजाने को लेकर शुरू हुआ था। पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सोमवार को भीड़ फिर सड़क पर उतर आई और कुछ दुकानों को आग लगा दी जिससे तनाव और बढ़ गया। भीड़ में शामिल कुछ लोग लाठी और लोहे की छड़ लिए हुए थे।
इधर रविवार की घटना के बाद बहराइच में सोमवार को एक बार फिर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई। बाइक के शोरूम और एक अस्पताल में आग लगा दी गई है। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। दवा दुकानों को जला दिया गया है। मामले को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने मार्च किया। अगल बगल इलाके की पुलिस को भी बुला लिया गया है। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में मौके पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को भेजा गया है। फिलहाल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia