राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बघेल सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस योजना के तहत खाते में भेजे 1804 करोड़ रुपए
पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशु पालकों को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये ऑनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर किया।
आज स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किश्त के रूप में 1,720.11 करोड़ रुपये, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 71.8 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला समूहों को 13.31 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
गौरतलब है कि बघेल सरकार ने पिछले दो वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। वहीं 1,720.11 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह राशि बढ़कर 12,900.21 करोड़ रुपये हो गई। वहीं राज्य में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को अब तक भुगतान किए गए 122.24 करोड़ रुपये की संख्या को शामिल करने के बाद, यह बढ़कर 13,022.45 करोड़ रुपये हो गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia