राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बघेल सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस योजना के तहत खाते में भेजे 1804 करोड़ रुपए

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशु पालकों को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये ऑनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर किया।

फोटो: Congress
फोटो: Congress
user

नवजीवन डेस्क

आज स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किश्त के रूप में 1,720.11 करोड़ रुपये, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 71.8 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला समूहों को 13.31 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।


गौरतलब है कि बघेल सरकार ने पिछले दो वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। वहीं 1,720.11 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह राशि बढ़कर 12,900.21 करोड़ रुपये हो गई। वहीं राज्य में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को अब तक भुगतान किए गए 122.24 करोड़ रुपये की संख्या को शामिल करने के बाद, यह बढ़कर 13,022.45 करोड़ रुपये हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia