बदलापुर घटना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन; रेलवे ने फंसे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की, 12 ट्रेनों का मार्ग बदला गया

पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह कथित घटना हुई थी। उन्होंने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भी पथराव किया।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

पीटीआई (भाषा)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर मंगलवार को बदलापुर स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन की वजह से लंबी दूरी की 12 ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है। जबकि अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की है।

लगभग 30 उपनगरीय रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं तथा रेलवे ने राज्य और नगर परिवहन निकायों से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए संपर्क किया है।

कई महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों के रेल की पटरियों पर आने और यातायात अवरुद्ध करने के कारण अंबरनाथ और कर्जत स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं सुबह 10:10 बजे से निलंबित कर दी गईं।

बदलापुर घटना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन; रेलवे ने फंसे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की, 12 ट्रेनों का मार्ग बदला गया

पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह कथित घटना हुई थी। उन्होंने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भी पथराव किया।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कम से कम 12 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को दिवा-पनवेल-कर्जत स्टेशनों के रास्ते भेजा गया।

उन्होंने बताया कि अंबरनाथ और कर्जत/खोपोली के बीच अब तक 30 उपनगरीय ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। शाम के व्यस्त समय में यह संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना है।

बदलापुर घटना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन; रेलवे ने फंसे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की, 12 ट्रेनों का मार्ग बदला गया

नीला ने बताया कि रेलवे ने कल्याण और कर्जत के बीच यात्रियों के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाने हेतु राज्य और नगर निगम परिवहन निकायों से संपर्क किया है और उन्हें 55 बसें मिल गई हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, मुंबई से कोल्हापुर जाने वाली कोयना एक्सप्रेस अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशनों के बीच चार घंटे तक रुकी रही। अपराह्न करीब एक बजे ट्रेन को वापस मोड़कर कल्याण-दिवा-पनवेल-कर्जत मार्ग से भेजा गया।

नीला ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मध्य रेलवे के कल्याण-कर्जत खंड पर स्थित स्टेशन पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।

आरपीएफ के एक वरिष्ठ मंडल सुरक्षा प्रबंधक, 60 जवान और 10 अधिकारी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों के साथ बदलापुर स्टेशन पर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia