बाबरी मस्जिद केस: सुनवाई पूरी करने के लिए रिटायर हो रहे जज ने मांगा 6 महीने का वक्त, सुप्रीम कोर्ट ने ये दिए आदेश

बाबरी मस्‍जिद विध्‍वंस मामले में सुनवाई कर रहे विशेष न्‍यायाधीश ने आज सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने का अतिरिक्‍त समय मांगा है। दरअसल इस मामले की सुनवाई कर रहे न्‍यायाधीश सितंबर में रिटायर हो रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बाबरी मस्जिद विध्‍वंस केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज एसके यादव ने सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने मांग का अतिरिक्‍त समय मांगा है। एसके यादव 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि वो चाहते हैं कि एसके यादव ही इस मामले पर सुनवाई पूरी कर फैसला दें। इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा है कि कैसे जज एसके यादव का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। बाबरी मस्ज़िद विध्वंस मामले में लखनऊ की निचली अदालत में बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। मुकदमा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार जैसे बड़े नेताओं पर है।

19 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई को सभी 14 आरोपितों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आपराधिक साजिश रचने की धाराओं को फिर से लगाने की अनुमति दी थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इन नेताओं के खिलाफ रायबरेली की कोर्ट में चल रहे सभी मामले लखनऊ ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में जिस सीबीआई कोर्ट का गठन किया था उसके जज एसके यादव हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia