बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस आज, राहुल गांधी बोले- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर, प्रियंका गांधी ने भी किया याद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूं तो सोचता हूं कि अभी बहुत काम बाक़ी है- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है।
भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 65वीं आज पुण्यतिथि है। उनका महापरिनिर्वाण (निधन) 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। उनको याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूं तो सोचता हूं कि अभी बहुत काम बाक़ी है- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहां तक ज़रूर पहुंचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि संविधान संदेश है समता का संविधान संदेश है न्याय का आइए संगठित होकर किसानों, मजदूरों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं एवं वंचित तबकों के संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष की आवाज बुलंद करें। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 'संविधान जिंदाबाद' के संदेश को मजबूत करें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia