मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा अटैक, इवेंट के दौरान हमलावर ने चाकुओं से गोदकर किया घायल

इवेंट के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से मंच पर धावा बोल दिया। रुश्दी जब कार्यक्रम में बोल रहे थे, इसी दौरान उसने उनके ऊपर पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद रुश्दी फर्श पर गिर पड़े।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान जाने माने लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इवेंट के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से मंच पर धावा बोल दिया और चाकुओं से गोदकर उन्हें घायल कर दिया। रुश्दी जब कार्यक्रम में बोल रहे थे, इसी दौरान उसने लेखक पर हमला किया। इसके बाद रुश्दी फर्श पर गिर पड़े।

चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने एक आदमी को मंच पर दौड़ते हुए देखा और सलमान रुश्दी को छुरा घोंप दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को मंच पर भागते हुए देखा गया।

बता दें कि रुश्दी की किताब "द सैटेनिक वर्सेज" को ईरान में 1988 से प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Aug 2022, 9:17 PM