सावधान! देश में बेलगाम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है।
देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। इसी अवधि में 1,78,533 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके चलते अभी तक कुल मिलाकर 92.25 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन की डोज दी गई हैं, जिससे वैक्सीनेशन की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है।
इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5 हजार 335 नए मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा बुधवार से 20 फीसदी ज्यादा था। आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दर्ज होने वाला यह आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा था। वहीं, इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में दर्ज किए जा रह हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Apr 2023, 12:41 PM