सावधान! अभी और बरसेंगे बादल, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, अगले 5 दिनों तक बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के कई हिस्सों में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिनों भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है और भूस्खलन और बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। कुल्लू जिले में सोमवार बादल फटने के बाद एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इतना ही नहीं राज्य में हल्की से भारी बारिश जारी रहने से राज्य में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य में 720 सड़कें बंद हैं, जहां मरम्मत का काम जारी है।

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने राज्य में कुछ स्थानों पर 21 जुलाई तक भारी बारिश के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और 23 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia