रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

रायबरेली से कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में अदिति सिंह की कार समेत उनके काफिले में शामिल की तीन गाड़ियां पलट गईं। इस हमले में अदिति सिंह समेत कई नेताओं को चोटें आई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक, उनकी गाड़ी का पीछा किया गया और उनके काफिले पर फायरिंग की गई। इस हमले में विधायक अदिति सिंह की कार पलट गई। विधायक की कार समेत उनके काफिले की तीन और गाड़ियां भी पलट गई। इससे अदिति सिंह समेत कई नेताओं को चोटें आई हैं। घायल नेताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

खबरों के मुताबिक, अदिति रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में अपने समर्थकों के साथ शामिल होने के लिए गई थी। उनके साथ मतदान में शामिल होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश अवस्थी अपनी गाड़ी से रायबरेली के लिए रवाना हुए थे।

रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

बताया जा रहा है कि बछरावां थाना इलाके के टोल प्लाजा और फ्लाईओवर के पास दबंगों ने राकेश अवस्थी की गाड़ी रोक ली और हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया। आरोप है कि इस दौरान अदिति सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की गई। तेज रफ्तार होने के कारण अदिति सिंह की गाड़ी हरचंदपुर थाना इलाके के पास पलट गई। जिससे विधायक अदिति सिंह घायल हो गईं।

रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गई है। फिलहाल पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं इस हमले की सूचना मिलने के बाद लखनऊ आईजी और कमिश्नर रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

चलिए बताते है कि पूरा मामला क्या है। हाल ही में कई जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस संबंध में डीएम को पत्र सौंपा गया था लेकिन डीएम ने मामले को संज्ञान नहीं लिया। इस पर सदस्यों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने सीजेएम की निगरानी में मतदान कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद डीएम ने 14 मई यानी आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तारीख तय की थी। जिसके लिए विधायक अदिति सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश अवस्थी जा रहे थे।

रायबरेली: कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, काफिले पर फायरिंग के बाद पलटी गाड़ियांं, बीजेपी नेता के भाई पर आरोप

कौन है अदिति सिंह

अदिति सिंह रायबरेली में कांग्रेस के टिकट पर सदर विधायक हैं। वो रायबरेली से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं। अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। 2017 के विधानसभा चुनावों में अदिति सिंह ने रायबरेली सीट से करीब 90 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia