अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला बोलीं- बीजेपी ने खोई अपनी विचारधारा और संस्कृति
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश के मुखिया अपनी मौजूदा सीट राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया है।
भारत के पूर्व प्राधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को विचारधाराओं के साथ स्थापित किया था। लेकिन बीजेपी ने अपनी विचारधाराओं और संस्कृति को खो दिया है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए मैंने 32 साल तक पार्टी से जुड़ी रही लेकिन अब मैंने बीजेपी को छोड़ दिया है।
उन्होंने आगे कहा, “ डॉक्टर रमन सिंह 15 साल से छत्तीसगढ़ के सीएम हैं। 10 साल से वो राजनांदगांव के विधायक हैं। लेकिन, उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे वहां यानी राजनांदगांव के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने को भेजा है।” राजनांदगांव इस सीट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस सीट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस की करुणा शुक्ला मैदान में है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों 12 नवंबर और 20 नवंबर को होगा। सभी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं।
कौन हैं करुणा शुक्ला?
करुणा शुक्ला का जन्म 1 अगस्त 1950 को अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार में हुआ था। 1982 से 2014 तक बीजेपी में रहीं करुणा 1993 में पहली बार विधानसभा सदस्य चुनी गईं। 2004 के लोकसभा के चुनावों में करुणा ने बीजेपी के लिए जांजगीर सीट जीती थी, लेकिन 2009 में करुणा कोरबा सीट से कांग्रेस के चरणदास महंत से हार गईं थीं। बताया जाता है साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज करुणा शुक्ला ने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- Congress
- बीजेपी
- कांग्रेस
- Atal Bihari Vajpayee
- अटल बिहारी वाजपेयी
- Lal Krishna Advani
- छत्तीसगढ़
- Chhatisgarh
- Karuna Shukla
- राजनांदगांव
- करुणा शुक्ला