पाकिस्तान के कराची में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 8 बच्चे समेत 18 लोग जिंदा जले
ये घटना कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुई। पाक अधिकारियों ने पुष्टि की कि बुधवार शाम को खैरपुर नाथन शाह इलाके में जा रही एक बस में ये आग लगी।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबित सिंध जिले में एक बस में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते 18 लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।
बता दें, ये घटना कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुई। पाक अधिकारियों ने पुष्टि की कि बुधवार शाम को खैरपुर नाथन शाह इलाके में जा रही एक बस में ये आग लगी। इस घटना में 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
पाकिस्तान की पुलिस ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई की मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सिंध के संसदीय स्वास्थ्य सचिव कासिम सूमरो ने इस हादसे में मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों में कम से कम 12 नाबालिग थे, जिनकी उम्र 15 साल या उससे कम थी। बस में सवार सभी यात्री खैरपुर नाथन शाह के एक ही गांव के रहने वाले थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia