By-Election Results 2024 Live: 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, जानें कौन कहां से चल रहा आगे

15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 Nov 2024, 9:40 AM

यूपी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, ये हैं ताजा रुझान

  • सीसामऊ में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।

  • करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं।

  • कटेहरी से बीजेपी आगे चल रही है।

  • मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी 2300 वोटों से आगे चल रहे।

  • गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा 3605 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 1705 वोटों से आगे चल रहे हैं।

23 Nov 2024, 9:22 AM

यूपी उपचुनाव: फूलपुर विधानसभा से सपा आगे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी 535 वोटों से आगे चल रहे हैं।

23 Nov 2024, 8:58 AM

पंजाब: बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी


23 Nov 2024, 8:55 AM

केदारनाथ उपचुनाव: बीजेपी आगे चल रही

उत्तराखंड के केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे चल रही आगे।

23 Nov 2024, 8:10 AM

यूपी विधानसभा उपचुनाव: मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू, नवीन गल्ला मंडी स्थित मतगणना केंद्र से दृश्य


23 Nov 2024, 8:06 AM

15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी।

23 Nov 2024, 7:59 AM

मुझे विश्वास है कि लोगों ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है- कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा, "जिस दिन से कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया उस दिन से मैं एक ही बात कह रहा हूं - ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री या राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि रायपुर दक्षिण के विधायक को तय करेंगे। ये चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय का था। रायपुर दक्षिण में, जो बीजेपी का आधार रहा है, लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मुझे विश्वास है कि लोगों ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है।"


23 Nov 2024, 7:39 AM

कानपुर: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी, मतगणना केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया

23 Nov 2024, 6:33 AM

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के तनीजे आज घोषित किए जाएंगे, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, प्रियंका गांधी यहां से चुनाव मैदान में हैं


22 Nov 2024, 9:07 PM

15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से मतगणना

देश में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीए से वोटों की गिनती शुरू होगी। कुछ ही देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। असम की 5 (ढोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली, सामगुरी), बिहार की 4 (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज), छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण, गुजरात की वाव, कर्नाटक की शिगगांव, संदूर, चन्नापटना, केरल की 2 विधानसभा पलक्कड़ और चेलक्कारा और एक लोकसभा (वायनाड), मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट, मेघालय की एक गमबेग्रे, पंजाब की 4 (गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला, चब्बेवाल) राजस्थान की 7 (चोरासी, दौसा, खिंवसर, देवली-उनियारा, सलूम्बर, रामगढ़, झुंझुनू), सिक्किम की दो (सोरेंग-चाकुंग, नामची-सिंघीथांग, यूपी की 9( मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, सीसामुऊ)। उत्तराखंड की एक केदारनाथ और पश्चिम बंगाल की तालडांगरा, हाओरा, सीताई-नैहाटी, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia