असम उपचुनाव: सामागुरी में कांग्रेस के विधायकों और NSUI प्रमुख के वाहनों में तोड़फोड़, बीजेपी के लोगों पर आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये हमला बीजेपी समर्थकों द्वारा किया गया है। सामागुरी में उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और हाथापाई की कई घटनाएं हुई हैं।
असम के नगांव जिले के सामागुरी में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के दो विधायकों और भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के वाहनों पर हमला हुआ है, जिसमें कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।
कालियाबोर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रूपज्योति दत्ता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता मंगलवार रात एक नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पुथीखैती गांव में जनता को संबोधित कर रहे थे। बारपेटा विधायक अब्दुर रहीम अहमद, गोलकगंज विधायक अब्दस सोभान अली सरकार और एनएसयूआई प्रमुख वरुण चौधरी उन वाहनों से यात्रा कर वहां पहुंचे थे।
हालांकि, हमले के समय वे वाहनों में नहीं थे। एसडीपीओ रूपज्योति दत्ता ने बताया, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये हमला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों द्वारा किया गया है। हमने वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है।’’
इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में धुबरी से सांसद चुने जाने से पहले सामागुरी के विधायक रहे रकीबुल हुसैन ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नगांव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्निल डेका से तत्काल कार्रवाई करने की अपील करता हूं। अन्यथा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्मरक्षा की व्यवस्था से उत्पन्न होने वाली किसी भी कानून-व्यवस्था स्थिति के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।’’
सामागुरी में उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और हाथापाई की कई घटनाएं हुई हैं। सामागुरी सीट से कांग्रेस ने धुबरी के सांसद के बेटे तंजील हुसैन को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिप्लू रंजन शर्मा के खिलाफ मैदान में उतारा है।उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia