थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने पर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- 'महंगाई मैन' मोदी का कहर जारी है!

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महंगाई मैन' मोदी का कहर जारी है। थोक महंगाई दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

देश में थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर।
देश में थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर।
user

नवजीवन डेस्क

देश में थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंची गई है। इस पर कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महंगाई मैन' मोदी का कहर जारी है। थोक महंगाई दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

रोजाना इस्तेमाल में आने वाली खाने-पीने की चीजें बेतहाशा महंगी हुई हैं:

• आलू की महंगाई: 78.73%

• प्याज की महंगाई: 39.25%

• सब्जियों की महंगाई: 63.04%

• फूड आर्टिकल्स की महंगाई: 13.54%

• प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई: 8.09%”

देश में थोक महंगाई दर अक्तूबर में सालाना आधार पर बढ़कर 2.36 प्रतिशत हो गई। इसके साथ ही देश में थोक महंगाई देर 4 महीने के उच्च स्तर पहुंच गई है। सितंबर में यह 1.84 प्रतिशत थी। रॉयटर्स की ओर से किए गए सर्वेक्षण में, थोक मूल्य सूचकांक का उपयोग करके मापी गई थोक मुद्रास्फीति या थोक महंगाई दर 2.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई थी।

थोक महंगाई दर में अक्टूबर 2023 में 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर में बढ़कर 13.54 फीसदी हो गई, जबकि सितंबर में यह 11.53 फीसदी थी।


इससे पहले मंगलवार को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े सामने आए थे। खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत रही। सितंबर में यह 5.49 प्रतिशत थी। खुदरा महंगाई दर बढ़ने की वजह बीते महीने सब्जियों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी को माना गया। अक्टूबर में सब्जियों की कीमतों में 42.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia